पीलीभीत : धोखाधड़ी कर बनवाया प्रमाण पत्र,रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत पूरनपुर।अनिल कुमार ने बताया कि वह लेखपाल है।उसकी तैनाती पूरनपुर खास क्षेत्र में है।उन्होंने बताया कि खटीमा निवासी फैयाज बेगम ने निकटतम संबंधी प्रमाण पत्र के लिए एक सितंबर को आवेदन किया था।सभी कागजात की जांच की गई।जांच के बाद एसडीएम के पत्रांक 832 निकटतम संबंधी प्रमाण पत्र 9 सितंबर को जारी हो चुका है।प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने साक्ष्य व तथ्यों को छुपाकर प्रमाण पत्र वनवाया।पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर खटीमा के रहने वाले फैयाज बेगम,मोहम्मद ताहिर,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इकबाल,शाहिद,सलीम के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।