पीलीभीत : सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत किया जायेगा शत-प्रतिशत टीकाकरण-जिलाधिकारी

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं आगामी पल्स पोलियो अभियान एवं टी0बी0 फोरम व ए0सी0एफ0 कैम्पेन की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। मिशन इन्द्रधनुष जनपद में चार चरणों में बच्चों के टीकाकरण हेतु संचालित किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान तीन चरणों में क्रमशः प्रथम चरण 07 मार्च एवं द्वितीय चरण 04 अप्रैल एवं तृतीय चरण 02 मई से सात दिन चलाया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व 0-2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करके उन्हें नौ जानलेवा बीमारियों, पोलियो, टी0बी0, गलाघोट, काली खांसी, टिटनेस, हिपेटाइटिस-बी0जे0ई0, हीमोफिलस, इन्फल्यूंजी बी एवं खसरे से बचाव के लिए प्रतिरक्षित किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 विशेष रूप से नियमित टीकाकरण से छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराकर टीकाकरण में गुणात्मक सुधार करने के उद्देश्य से संचालित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त एमओआईसी को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त ब्लाकों पर आशा, आंगनबाडी व ऐनम की बैठक पुनः आयोजित कर मिशन के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की जाये और साथ ही संचालित पल्स पोलियो, टीबी फोरम के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि अबतक छूटे समस्त बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर भ्रमण के दौरान टीबी के मरीजों की पहचान हेतु विशेष ध्यान दिया जाये और जिस व्यक्ति को कई दिनों से खांसी आ रही हो तो उसकी जांच कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि टी0बी0 फोरम के द्वारा टी0बी0 के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जाये इसके लिए फोरम में एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं, टी0बी0 से ठीक हुये मरीजों को सम्मिलित करते हुये जन जागरूकता में सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Report : Ramgopal Kushwaha