पीलीभीत:आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्ण तरीके से मनाने एवम् हर घर तिरंगा अभियान

पीलीभीत आज जब हम सब हर घर तिरंगा अभियान को गति देने का विचार कर रहे है ऐसे में संस्था नेकी की दीवार, देश की सामरिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते सशस्त्र सीमा बल तथा सीमा सुरक्षा बल के योद्धाओं के साथ इस अभियान को गति देने में पूर्ण मनोयोग से तत्पर है इस क्रम में जहां ना केवल संस्था ने हजारों ध्वज बनवाए अपितु उन्हें देश के प्रहरिर्यों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया संस्था 2016 से अनवरत रूप से कई ऐसे कार्य कर चुकी है जो जिनका समाज पर एक मूल्यवान एवम् सार्थक प्रभाव पड़ा है आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्ण तरीके से मनाने एवम् हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गतआज दिनांक 8/8/2022 को नेकी की दीवार संस्था के कार्यकर्ताओं एवं संस्थापक गुरमेल सिंह के द्वारा सशस्त्र सीमा बल सेक्टर हेड क्वार्टर पीलीभीत में आजादी के अमृत महोत्सव के प्रोग्राम के तहत हर घर झंडा अभियान को समृद्ध और सफल बनाने हेतु 2500 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सेक्टर हेड क्वार्टर पीलीभीत को दिये गये । नेकी की दीवार के सौजन्य से ये तिरंगा ध्वज सीमा सुरक्षा बल 89 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल सेक्टर हेड क्वार्टर पीलीभीत की तरफ से द्वितीय कमान अधिकारी राकेश रमन, उप कमांडेंट शिवजीत ,सहायक कमांडेंट पंकज शेट्टी और अन्य बल कर्मी के साथ नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह, अमन दीप सिंह,खालसा,कपिल कक्कड़,,केवल कृष्ण,सोनू छीना,सिमरनजीत सिंह,महल सिंह, अमृत सिंह आदि उपस्थित रहे