पीलीभीत :शौहार्द भरे वातावरण में भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाये त्योहार-जिलाधिकारी

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर एवं आगामी अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आये विभिन्न क्षेत्रों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से त्यौहारों के दृष्टिगत जन समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को उनका त्वारित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील करते हुये कहा कि त्यौहारों प्रेम एवं भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाऐं। उन्होंने कहा कि बिना कोई नई परम्परा डाले हुये पूर्व की भांति त्यौहार मनाऐं और पुलिस एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है यदि किसी प्रकार अफवाह या भ्रान्ति फैलाई जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का हैं, इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों से सम्बन्धित धर्मगुरू अपने धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मोहल्ले व थानों में पुनः पीस कमेटी बैठक सुनिश्चित करा ली जाये। अधिशासी अधिकारी साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत क्षेत्रों में जहां विद्युत के तार ढीले है या विद्युत सप्लाई व्यवस्था जर्जर है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस निकाले जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये। जुलूस निकालते समय अनुमति अवश्य लें, जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन पूर्णतया प्रतिबन्धित है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह गौतम, ज्वाइंड मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी पूरनपुर नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ सहित अन्य अधिकारीगण व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा