पीलीभीत पूरनपुर।बगैर परमिट के निकाली जा रही मिट्टी खनन की दो ट्रैक्टर ट्राली को तहसील प्रशासन ने पकड़ लिया। कार्रवाई कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चौतरफा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।हालांकि उप जिलाधिकारी लगातार अवैध खनन को लेकर सक्रिय होते हुए कार्रवाई भी कर रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद खनन माफिया खनन करने से नहीं चूक रहे हैं।कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता.महाराजपुर के ब्लॉक रोड पर बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन किया जा रहा था।सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर परमिशन के दस्तावेज मांगे कोई भी जवाब नहीं दे सके।इस पर मिट्टी भरे दोनों वाहनों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वाहनो को पकड़कर को सीज कर दिया गया है। बगैर परमिशन से मिट्टी निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।