पीलीभीत:विद्युत करंट से मवेशी झुलसा,चार दिनों से बिजली ठप

पीलीभीत पूरनपुर।बारिश के कारण विद्युत सप्लाई पहले से ही बाधित थी।वही गांव की अधिकांश गलियों में पानी होने के कारण विभाग द्वारा दी गई सप्लाई के चलते बिजली विद्युत पोल में स्पार्किंग करने लगी।इससे एक मवेशी बिजली करंट से झुलस गया। ग्रामीणों की सहायता से विभाग को जानकारी देकर लाइन बंद कराई गई।काफी देर बाद भी विद्युत फाल्ट नहीं पकड़ा पकड़ा जा सका। जिस पर केबल उतारकर गहनता से जांच की गई। लोहे के खंभे में उतर रही बिजली को ठीक किया गया।जिससे काफी देर तक बिजली ना आने के कारण विद्युत से चलने वाले उपकरण शोपीस बने रहे।जेई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत फाल्ट आ गया था।जिसे ठीक कर लिया गया।लगातार बारिश से घुंघचाई उपकेन्द्र से जुडे गांवो की बिजली चार दिनों से ठप पडी हुई है।इसके चलते बारिश में अंधेरे में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।हालांकि बिजली कर्मचारी लगातार बिजली फाल्ट ठीक करने में डटे रहे।उसके बावजूद बारिश के आगे उनके सभी प्रयास विफल हुए।