पीलीभीत:कैरियर गाइड-काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूरनपुर। मंगलवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए कैरियर गाइड एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,अध्यक्ष संजय गुप्ता,उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल,विपिन,सुशील कुमार गुप्ता,प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उप जिलाधिकारी ने बताया कि एक दिन में काम पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पर हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है।लेकिन बनना है यह मालूम है उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है।यह जानना बहुत जरूरी है।उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी इसी प्रकार जब हम बोर्ड परीक्षा देते तो हमारी कॉपी भी थी।विशेष प्रकार के चर्चित होनी चाहिए। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने अपने खेल से संबंधित प्रश्न पूछे जी को सरलता के उपजिलाधिकारी ने समर्थन किया।प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अवधेश मिश्रा,अनिल कुमार,राम रतन, संजय पांडे,अरुण विश्वकर्मा,मोहनलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।