पूरनपुर के पूर्ति निरीक्षक ने ट्रांस क्षेत्र के गांवों में समस्याएं सुनी हैं । इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है । राशन कम देने और निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने समेत कई समस्याएं बतायी हैं ।
सोमवार को पूरनपुर के पूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा समेत कई प्रशासनिक अफसर गांवों में पहुंचकर समस्याएं सुन रहे हैं । इसी क्रम में नेपाल सीमावर्ती ग्राम पंचायत सिद्धनगर, बमनपुर भागीरथ, बैलह में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी है । कार्ड धारको ने पूर्ति निरीक्षक को बताया है कोटेदार गेंहू, चावल कम वितरण करते हैं । शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर देने की वजाय अधिक वसूला जाता है । कई पीड़ितों ने बताया है राशन कार्ड से यूनिट काट दिए गए हैं । कइयों के राशन कार्ड कट गए हैं । पात्र लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं । इस मौके पर राजकुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह, रमेश मदेशिया, तेजई सिंह, मार्डेय सिंह, बलवीर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे । बताया जा रहा है एक बार फिर राज्यपाल के आने की चर्चा से अधिकारी सक्रिय हो गए हैं ।