पीलीभीत: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान

पीलीभीत: दिनांक 02/03-02-2021 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा धारा 420/406/411 ipc के अंतर्गत 06 अभियुक्तों से 56000 रुपये की बरामदगी,13 जी एक्ट के अंतर्गत 03 अभियुक्त, धारा 363/366 ipc व 16/17 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

थाना दियोरिया कला
अभियुक्त का नाम- 1.जमुना प्रसाद पुत्र किशनलाल उम्र 48 वर्ष निवासी मो0 दुर्गा प्रसाद कस्बा व थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के कब्जे से 11000/- रुपये 2. अवधेश कुमार पुत्र रामस्नेही निवासी ग्राम चकशिवपुरी थाना दियोरिया कलां जिला पीलीभीत के कब्जे से 9000/- 3. देवदत्त पुत्र डालचन्द्र निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना क्योलड़िया जनपद बरेली के कब्जे से 9000/- 4. यशपाल पुत्र ठाकुरदास(पीआरडी जबान) निवासी ग्राम मैथी नवदिया थाना क्योलड़िया जनपद बरेली के कब्जे से 9000/- रुपये 5. रामकृपाल मिश्रा पुत्र कृपाल पुत्र पीलू पुत्र चन्द्रसेन मिश्रा निवासी ग्राम रिझोला घासी थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के कब्जे से 9000/- रुपये 6. ईश्माइल पुत्र रफीउद्दीन निवासी ग्राम ऊचा थाना फरीदपुर जनपद के कब्जे से 9000/-रुपये
कुल बरामदगी- 56000 रुपये
संबंधित मु0अ0सं0- 23/21 धारा- 420/406/411 भादवि

थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम- 1.राजन पुत्र मुरारीलाल, 2.विनोद पुत्र तोताराम, 3.सुरजीत पुत्र चौबेलाल निवासीगण सिमरिया थाना पूरनपुर
कुल बरामदगी- 410 रुपये व 52 ताश पत्ते
संबंधित मु0अ0सं0- 70/21 धारा- 13 जुआ अधिनियम

थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम- 1.आशीष सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह, 2.आयुष सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह निवासीगण उमरसड थाना जहानाबाद
संबंधित मु0अ0सं0- 47/21 धारा- 363/366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ