पीलीभीत:मार्ग कर बकाया में संचालित हो रहे वाहनों के विरूद्ध चलाया गया अभियान।

पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा मार्ग कर बकाया में संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यवाही के दौरान मार्ग कर बकाया में संचालित हो रहे 8 वाहनों के विरूद्ध चालान एवं एक वाहन के विरुद्ध सीज़ की कार्यवाही की गई इसी कार्यवाही में फिटनेस समाप्त संचालित हो रहे तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई तथा एक ओवरलोड वाहन गजरौला थाने में सीज किया गया। साथ ही एल एच शुगर फैक्ट्री में पहुंचकर वहां गन्ना लेकर आए 25 ट्रैक्टर ट्रालीओ पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाए गए एवं उन पर लाल एवं हरे रंग का फ्लोरोसेंट पेंट भी कराया गया ताकि रात्रि एवं कोहरे में संचालित होने पर पीछे से आ रहे वाहनों को यह ट्रैक्टर ट्राली दूर से ही स्पष्ट देखते रहे एवं टकराव की स्थिति ना बने आरटीओ द्वारा गन्ना लाने वाले किसानों से अपील की गई कि वे अपने वाहनों में ओवरलोडिंग ओवरराइड करना का लदान ना करें ओवरहाइट ओवरलोड करना लेकर चलने से वाहन स्वामी के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की भी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है अतः सभी चालकों को अपने वाहन की क्षमता के अनुसार ही गन्ने का लदान करके अपने वाहन का नियंत्रित गति में संचालन करना चाहिए।