पीलीभीत : उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारी नियुक्त कराने की मांग की

पीलीभीत पूरनपुर विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सिमरिया ताल्लुक महाराजपुर में 1 वर्ष से कोई भी सफाई कर्मचारी न होने के कारण गांव में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। कई बीमारियां पनप रही है जिससे सड़कों पर गंदगी फैली हुई है नालियों में कूड़ा भरा होने की वजह से जगह-जगह नालियां ओवर चौक होकर गंदगी सड़कों पर फैल रही है नालियों का पानी रास्ते व घरों में भर रहा है जिसके कारण गांव वाले आए दिन आपस में कहासुनी हो रही है और आपस में विवाद हो रहा है।

ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 7 से 8 हजार होने के कारण 2 से 3 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है सिमरिया तालुक महाराजपुर के समाजसेवी नाबीर अली मंसूरी के द्वारा एडी ओ को पहले भी ज्ञापन दिया गया।
लेकिन उसके बावजूद भी गांव में आज तक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है सफाई कर्मचारी नियुक्ति कराने हेतु नादिर अली मंसूरी,जलालुद्दीन, रामचंद्र, शहजाद, मुन्ने साह, राजे अली, हाशिम, लल्ला शाह,राजेंद्र व सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।