पीलीभीत :धोखाधड़ी कर आरोपी ने कराया वैनामा,रुपये हड़पे

पूरनपुर। बैंक में कर्ज जमा कराने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित से बैनामा करा लिया।पांच लाख का चेक देकर शेष रुपये हड़प लिए।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी अमर सिंह ने बताया उसने अपनी भूमि का 14 लाख रुपये में बिक्री करने का सौदा मैलानी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से किया था।बिक्री करने के दौरान पीड़ित ने भूमि पर कर्ज होने की बात व्यक्ति को बताई।उसके बाद आरोपी ने अपनी सहमति देकर भूमि खरीदने को कहा।पीड़ित ने ही बताया कि कर्ज मय ब्याज सहित देना होगा।शेष राशि पीड़ित को देनी होगी।आरोप है कि आरोपी ने पांच लाख का चेक भारतीय स्टेट बैंक मैलानी का दिया।नौ लाख रुपये का ऋण जमा करने के लिए कहा। इस पर पीड़ित आरोपी के विश्वास में आ गया है।इसके बाद पीडित ने आरोपी के नाम बैनामा कराया गया।आरोप है कि आरोपी ने भूमि का कर्ज बैंक में जमा नहीं किया। धोखाधड़ी कर भूमि का बैनामा करा कर नौ लाख रुपये हड़प लिए।कुछ दिन पहले आरोपी रास्ते में मिला तो उसने रुपए मांगे।इस पर गाली गलौज करने लगा।विरोध करने पर मारपीट कर उसे मार कर गायब कर देने की धमकी दी।पीड़ित ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की।लेकिन पुलिस ने उसे टरका दिया। इस पर पीडित ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मैलानी स्टेशन रोड निवासी मोतीलाल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।