हजारा- शारदा नदी पर पैंटून पुल निर्माण होने बसों का संचालन शुरू हो गया है जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी।
जनपद की पूरनपुर तहसील में शारदा नदी बहती है। बर्षा ऋतु में बारिश होने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा रहता है और सीमांत के लोगों को तहसील एवं जिला केन्द्र पर आने पर बिल्कुल रोक लग जाती है। समस्त जनमानस के आवश्यक कार्यों को समय से पूर्ण करना चुनौतीपूर्ण रहता है। तहसील, विकास खण्ड एवं जिला केन्द्र के आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए दो सौ किलोमीटर की दूरी तय करने पड़ती है। मामूली कहासुनी होने पर पुलिस द्वारा मुचलका पाबान्द करने पर भी पूरनपुर से जमानत आदि कराने के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। शारदा पर पुल निर्माण न होने से सीमावर्ती इलाकों को आने जाने के लिए मात्र जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल मई तथा आधा जून महिने ही रहते हैं। पुल निर्माण न होना लोगों को जीवन जीना एक कारावास के बराबर होता है।