पूरनपुर। दहेज में वैगनआर कार न देने पर दहेजलोभियों ने तय किया गया रिश्ता तोड़ दिया।यही नहीं शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी।लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बरेली जिले के तहसील नवाबगंज के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का निकाह पूरनपुर के मोहल्ला नूरी नगर निवासी जाहिद अली के साथ तय किया था।युवक पक्ष के लोगों ने मंगनी में एक लाख 21 हजार रुपये सहित लाखो रुपये खर्च हुए।निकाह तय करने के दौरान लडका पक्ष ने बुलेट बाइक,वाशिंग मशीन,फ्रिज,कूलर आदि तय किया। इस पर लडकी पक्ष के लोग तैयार हो गए।15 नवंबर को मंगनी की तारीख तय की गई।लेकिन लडका पक्ष के लोग मोहल्ले में ही युवती के रिस्तेदारों के घर पहुंचे।जंहा बाइक न देकर वैगनआर कार की मांग करने लगे। युवती पक्ष के लोगों ने घर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन वह दहेज की मांग पर अड़े रहे।आरोप है कि लड़का पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न करने पर तय रिश्ता तोड़ दिया। यही नहीं विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।मामले की शिकायत पर पुलिस ने जाहिद अली के अलावा नूर मोहम्मद,मुराद बानों, जलालुद्दीन सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।