पूरनपुर। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कृषि विभाग के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें विकासखंड पूरनपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया है। बैठक में बारी-बारी से ग्राम प्रधानों ने अपनी-अपनी समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह के समक्ष रखा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा की आपसी समन्वय बनाकर एक दूसरे का सहयोग करके हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। ब्लॉक से संबंधित आ रही समस्याओं के बारे में भी ग्राम प्रधानों ने प्रस्तुत किया जिसको ब्लॉक
मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी से मिलकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से ध्रुव सिंह,ग्राम प्रधान नरेश पाल सिंह, महेश यादव, विवेकानंद सरकार, राम जीवन सरकार, अर्जुन मंडल, अजय वेद्य, रामप्रसाद राय, पोथीराम कुशवाहा, राजेश कुमार मौर्य, सोनपाल गौतम, विनोद कुमार गौतम, मिलप सिंह, राकेश शर्मा, टीकाराम, गुरजीत सिंह, रामप्रताप, रामनिवास शर्मा, शिवकुमार कुशवाहा, लालाराम कुशवाहा, रामकुमार प्रजापति, दिनेश पाल, विजय कुमार, सुनील कुमार,सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
पीलीभीत : ग्राम प्रधानों के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक स्तर की समस्याओं पर हुई चर्चा
