पूरनपुर बीआरसी में सोमवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में बीएसए ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक पढ़ने बाले छात्रों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को निपुण बनाने के उद्देश्य से सीमेंट के माध्यम से प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को चार दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू किया गया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने बताया कि सरकार स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चों के लिए लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर सीधा लाभ दे रही है। उन्होंने बीईओ से कहा कि हम सीडीपीओ, बीडीओ, बीईओ एवं हम स्वयं महीने में दो बार कायाकल्प एवं विकास से वंचित विद्यालयों में चलकर वहां सीधे ग्राम प्रधान, सचिव एवं अभिभावकों से सीधे संवाद करके वहां की सभी समस्याओं को सुनकर सभी लोग मिलकर समस्या का समाधान करें। ताकि विद्यालय का वातावरण निजी स्कूलों से बेहतर हो सके। विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने भी सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न जानकारी दी। प्रशिक्षण में ब्लॉक के 1105 शिक्षक, शिक्षामित्र सभी चार दिवसीय प्रशिक्षण दो बैचों के माध्यम से 22 अक्टूबर तक लेंगे। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को सुबह नाश्ता एवं दोपहर में भोजन दिए जाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का संचालन जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में एआरपी वेंचेलाल, मो0 ताहिर खां, ब्रजेश मौर्या, कपिल गुप्ता, सुरेशचंद्र गंगवार, सूर्यप्रकाश गंगवार, संतोष कुमार, नाज़िया खानम, सुगन्ध अग्रवाल, अनामिका प्रजापति, अरुण पटेल, विमलेश राठौर, सुभाष मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, अवनीश तोमर, वेदप्रकाश, राकेश कुमार, निधि, सुरेश चंद्र, मेहबी खां, सहामत खां, अंजू जैसवार, पारुल आदि मौजूद रहे।