पीलीभीत : दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह।

पूरनपुर : कई स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। उच्च प्राथमिक स्कूल बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। साथ ही पांच शिक्षक, चार शिक्षामित्र और अनुदेशक गायब मिले। इस पर सभी का वेतन रोकने के लिए लिखा गया है। स्कूलों में छात्र संख्या कम मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह दुर्जनपुर कलां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान 7.50 बजे स्कूल बंद मिला। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन काटने की संस्तुति की है। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक ईश्वरी प्रसाद और शिक्षामित्र त्रिवेणी सिंह अनुपस्थित पाए गए। दोनों का वेतन काटने की निरीक्षण के दौरान अन्य स्कूलों में भी गायब मिले

निजामपुर लाह के कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में अध्यापक अभयदीप मिश्रा, शिक्षामित्र अल्पना देवी, अनुदेशक मंजू शर्मा और संतोष दास नदारद मिले। सपहा के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक विवेक कुमार शुक्ला भी स्कूल में नहीं मिले। पजावा के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहनलाल बिना बताए पुस्तकें लेने गए थे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। बागर के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आकाश कुमार भी स्कूल से नदारद मिले। सुल्तानपुर और मुरादपुर माती के कंपोजिट विद्यालय में छात्र संख्या कम मिलने पर चेतावनी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षक और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।

Leave a Comment