पीलीभीत :- ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने अपने ब्लॉक मरौरी के क्षेत्र पंचायत खाग में निर्माण कराये गए खड़ंजे का किया लोकार्पण l

पीलीभीत :- ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने अपने ब्लॉक मरौरी के क्षेत्र पंचायत खाग में निर्माण कराये गए खड़ंजे का किया लोकार्पण l पीलीभीत :- ग्राम खाग के क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकिल प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में हुयी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग में अपने क्षेत्र पंचायत खाग में डोरी लाल के खेत से नहर संपर्क मार्ग तक लम्बाई लगभग 120 मीटर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से नहर संपर्क मार्ग तक लम्बाई लगभग 110मीटर खड़ंजा अथवा सी सी रोड कार्य कराने के लिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था जिसका संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने डोरी लाल के घर से नहर संपर्क मार्ग तक का मिट्टी कार्य व खड़ंजा पंद्रहवें वित्त आयोग (अंटाइड फंड )2023- 24के द्वारा कुछ समय पूर्व पूर्ण करा दिया था जिसका आज उन्होंने लोकार्पण कर ग्रामवासियों को मिठाई बांटकर अगला जो कार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय से नहर संपर्क मार्ग तक रह गया है उसको भी इस 8 नवम्बर को होने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कार्ययोजना में डलवाकर जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है लिए इस मौके पर ग्राम खाग के प्रधान पति राज कुमार कौशल, सराय सुन्दरपुर के प्रधान राजू पटेल, ग्राम खाग के बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख के भाई मुनीश कुमार व राम सिंह, गजरौला के क्षेत्र पंचायत सदस्य मान सिंह, खूब चंद अवस्थी, राधे श्याम अवस्थी, वेदांत जैसवार, राजीव कुमार जैसवार, खूब चंद राठौर, रंजीत राठौर, कीरत पासवान, सालिक राम, लाला राम शर्मा, किशन लाल राठौर आदि खाग के लोग उपस्थित रहे l उसके बाद तीन दिन पहले ग्राम खाग के लाला राम पासवान के पुत्र भारत सिंह एवं दो दिन पूर्व ग्राम बंजरिया जमुनिया के पूर्व प्रधान राम औतार वर्मा के पुत्र आकाश कुमार वर्मा एडवोकेट का एक्सीडेंट में देहांत हो गया था उन दोनों लोगों के घर जाकर परिवार का हालचाल पूंछा और प्रमुख के द्वारा जो संभव सहायता हो सकती है उसे दिलाने का पूरा आश्वासन दिया l ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराये गए कार्य के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकिल प्रसाद मौर्य और उनके सहयोगी ग्रामवासियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया lपीलीभीत :- ग्राम खाग के क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकिल प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में हुयी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग में अपने क्षेत्र पंचायत खाग में डोरी लाल के खेत से नहर संपर्क मार्ग तक लम्बाई लगभग 120 मीटर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से नहर संपर्क मार्ग तक लम्बाई लगभग 110मीटर खड़ंजा अथवा सी सी रोड कार्य कराने के लिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था जिसका संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने डोरी लाल के घर से नहर संपर्क मार्ग तक का मिट्टी कार्य व खड़ंजा पंद्रहवें वित्त आयोग (अंटाइड फंड )2023- 24के द्वारा कुछ समय पूर्व पूर्ण करा दिया था जिसका आज उन्होंने लोकार्पण कर ग्रामवासियों को मिठाई बांटकर अगला जो कार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय से नहर संपर्क मार्ग तक रह गया है उसको भी इस 8 नवम्बर को होने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कार्ययोजना में डलवाकर जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है लिए
इस मौके पर ग्राम खाग के प्रधान पति राज कुमार कौशल, सराय सुन्दरपुर के प्रधान राजू पटेल, ग्राम खाग के बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख के भाई मुनीश कुमार व राम सिंह, गजरौला के क्षेत्र पंचायत सदस्य मान सिंह, खूब चंद अवस्थी, राधे श्याम अवस्थी, वेदांत जैसवार, राजीव कुमार जैसवार, खूब चंद राठौर, रंजीत राठौर, कीरत पासवान, सालिक राम, लाला राम शर्मा, किशन लाल राठौर आदि खाग के लोग उपस्थित रहे l
उसके बाद तीन दिन पहले ग्राम खाग के लाला राम पासवान के पुत्र भारत सिंह एवं दो दिन पूर्व ग्राम बंजरिया जमुनिया के पूर्व प्रधान राम औतार वर्मा के पुत्र आकाश कुमार वर्मा एडवोकेट का एक्सीडेंट में देहांत हो गया था उन दोनों लोगों के घर जाकर परिवार का हालचाल पूंछा और प्रमुख के द्वारा जो संभव सहायता हो सकती है उसे दिलाने का पूरा आश्वासन दिया l
ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराये गए कार्य के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकिल प्रसाद मौर्य और उनके सहयोगी ग्रामवासियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया l