पीलीभीत: भाकियू का आरोप- बिचौलियों को आवंटित कर दिए धान क्रय केंद्र

पीलीभीत, धान क्रय केंद्रों के आवंटन धांधली का आरोप लगाते हुए भाकियू ने मंगलवार को डिप्टी आरएमओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कहा, जिले में ज्यादातर धान खरीद केंद्र बिचौलियों को आवंटित कर दिए हैं। इससे किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिलने के बजाय उनका शोषण होने की आशंका है।

भाकियू के मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो ने कहा कि मनमाने ढंग से व्यापारियों और बिचौलियों को धान क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। इससे किसानों में आक्रोश है। किसानों की मांग पर उचित स्थान पर अगर क्रय केंद्र नहीं खोले गए तो कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर महापंचायत की जाएगी। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकारी धान खरीद के लिए मात्र 144 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जो नाकाफी हैं। कई क्षेत्रों में क्रय केंद्र नहीं खोले गए हैं। उन्होंने जिले में 200 क्रय केंद्र खोलने की मांग की।

डिप्टी आरएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, लालू मिश्र, कुंदनलाल गंगवार, नेमचंद, जयवीर लाल, धर्मेंद्र गुप्ता आदि बैठे। बाद में बिचौलियों को आवंटित क्रय केंद्र निरस्त करने, जिले में कम से कम 200 क्रय केंद्र स्थापित करने समेत चार सूत्री ज्ञापन डिप्टी आरएमओ को सौंपा।