पीलीभीत: हिंदू जागरण मंच एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने सभी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर शामिल सदस्यों को समाजवादी पार्टी की केप बा गमछा पहनाकर स्वागत किया .इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने शामिल सदस्यों को बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में 351 से ज्यादा सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी. शामिल होने वाले सदस्यों में हिंदू जागरण मंच बीसलपुर के नगर अध्यक्ष ऋषभ पांडे, मीडिया प्रभारी शेखर पांडे, मोहम्मद आरिफ ,ओम प्रकाश राजपूत, परशुराम मौर्य, कामरान, ओमप्रकाश मौर्य, के साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की.
रिपोर्ट फूलचंद राठौर