पूरनपुर /पीलीभीत भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंजरिया में अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गरीबी रेखा में आने वाले पात्र लोगों को निःशुल्क अनाज देने का काम कर रही है ।वहीं दूसरी ओर सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकान को और भी बेहतर बनाने के लिए सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकान अन्नपूर्णा भवन योजना के अंतर्गत बनवाने को लेकर सरकार ने बजट की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद से ही सस्ते गल्ले की दुकान के लिए अन्नपूर्णा भावनाओं का निर्माण किया जा रहा है ।भाजपा विधायक बाबू राम पासवान ने अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान गुरदेव सिंह, भाजपा नेता परगट सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार गंगवार, सुंदरलाल प्रजापति ,पूर्ति निरीक्षक हिमांशु, राजेंद्र कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
पीलीभीत:अन्नपूर्णा भवन का भाजपा विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
