पीलीभीत :भाजपा विधायक ने मांगे प्रस्ताव, प्रति ग्राम पंचायत में 10 लाख से अधिक के होंगे काम।

पीलीभीत पूरनपुर। नेपाल सीमा से लगे 25 ग्राम पंचायतों व उनसे संबंधित मजरों का विकास प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की अध्यक्षता में आज ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में इन ग्राम पंचायतों से कार्ययोजना मांगी गई और विकास कार्यों में के बारे में जानकारी दी गई।
ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में सीमा क्षेत्र के प्रधानों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत सीमा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों में प्रदेश सरकार प्राथमिकता दे रही है। केंद्र सरकार भी इस इन गांवों के लिए आर्थिक मदद कर रही है। उन्होंने सभी प्रधानों से अनुरोध किया कि अति शीघ्र अपने गांव की परियोजनाएं तैयार करके जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दें ताकि काम कराया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में काम कर रही है। सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक अनिल कुमार ने भी इन गांवों के विकास कार्यों के बारे में प्रधानों को पूरी जानकारी दी और कार्ययोजनाएं तैयार कराने को कहा। खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल व अन्य कई अधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहे।।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत