पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने गुरुवार को प्रातः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूण्य तिथि के उपलक्ष में अपने कार्यालय पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की आयोजित कार्यक्रम कोतवाली रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक श्री पासवान के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान सब प्रथम विधायक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज पूरा देश राजनीतिक पार्टी जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्वाण दिवस को समर्पण दिवस के रूप मनाएगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी जाने-माने विचारक, दार्शनिक और जनसंघ के सह-संस्थापक थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा में हुआ था। महज सात साल की अल्पायु में ही माता-पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। वे जन्म से बुद्धिमान और उज्ज्वल प्रतिभा के धनी रहे ,वे अपनी स्कूल की शिक्षा जीडी बिड़ला कॉलेज, पिलानी, और स्नातक की की शिक्षा कानपुर विश्वविद्यालय के सनातन धर्म कॉलेज (एसडी) कॉलेज से पूरी की। वर्ष 1937 में अपने कॉलेज के दिनों में वे कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ जुड़े। वर्ष 1942 में कॉलेज की शिक्षा पूर्ण करने के बाद वे संघ की शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आर.एस.एस. के 40 दिवसीय शिविर में भाग लेने नागपुर चले गए। अल्पायु से ही कई उतार-चढ़ाव देखने वाली इस शख्सियत का 11 फरवरी 1968 को निधन हो गया। और उन्हें हम शत शत नमन करते हैं साथ ही उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस दौरान मुख्य रूप से ऋतुराज पासवान मुन्ना सिंह प्रधान रामपाल सिंह प्रधान रविंद्र सक्सेना शिवम मिश्रा कपिल अनूप सहित आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजेश कुमार कुशवाहा