पूरनपुर।पूरनपुर विधान सभा से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने माधोटांडा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए लखनऊ में नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात कर पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि माधोटांडा की आबादी लगभग 40,000 है।यहां वोटरों की संख्या 12,000 से अधिक है।गोमती उद्गम स्थल है।जो दूरदराज जिलों में भी जाना जाता है।जिसको पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है। पास में चूका स्पाट,वाईफरकेशन शारदा सागर डैम होने के कारण जंगलों की सुंदरता को देखते हुए यहां पर्यटकों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती रही है।कई जरूरी सुविधाएं भी है। इसलिए ग्राम पंचायत को माधोटांडा नगर पंचायत बनाए जाने की सख्त आवश्यकता है।विधायक के पत्र पर नगर विकास मंत्री ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को शीघ्र ही इस पर अमल करने का आश्वासन दिया।भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि माधोटांडा को नगर पंचायत का दर्जा बनाए जाने के लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा है।नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।जल्दी माधोटांडा के लोगों को इसकी खुशखबरी सुनने को मिलेगी।विधायक के इस कदम को लेकर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।