पीलीभीत:भाजपा जिला अध्यक्ष संचारी रोड रोग नियंत्रण अभियान हेतु जागरूकता वीडियो बैन फोगिग एवं स्प्रे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


संजीव प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता वीडियो वैन व फॉगिंग एवं दवा स्प्रे सम्बन्धित वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर ज़िला अस्पताल से रवाना किया गया। उक्त वीडियो वैन के माध्यम से जनपद के समस्त विकासखण्ड के दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के बचाव से सम्बन्धित उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। आज से प्रारम्भ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण का अभियान जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में कल ज़िलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी के क्रम में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करने हेतु वाहनों को भी रवाना किया गया, जो आज मो0 डालचन्द, खकरा, फी़लखाना के क्षेत्रों में फॉगिंग एवं दवा छिड़काव का कार्य किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा, जल भराव आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीम अग्रवाल द्वारा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुये संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जायेगा। संचारी रोग के अन्तर्गत डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने हेतु अभियान चलाया गया है। इन रोगों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक साफ़ सफाई, जल भराव को रोकना और साथ ही साथ टेनीफस दवाई का छिड़काव कराया जायेगा। नगर की नगर पालिकाओं द्वारा छिड़काव कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों में यह बीमारियां तेजी़ से फैलने की सम्भावना रहती है। अतः इस अभियान के अंतर्गत बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा जहां ग्रामों में साफ-सफाई घरों में जल निकासी की उचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, दूषित हेडपंप को चिन्हित किया जाना, जलाशयों तथा नालियों के निमित्त साफ सफाई जैसे कार्य किए जाएंगे बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं के माध्यम से इस अभियान का प्रचार प्रसार व लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उचित पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा अग्रवाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्विनी कुमार, पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी0वी0राम ,जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर डीआर सिं,ह सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ राजीव मौर्य सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा