पीलीभीत: तहसील कलीनगर में आधा दर्जन उल्लू के मरने से हड़कंप मच गया. कस्बे के अलावा आसपास क्षेत्र के लोग बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की आशंका जता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सामाजिक बंकी रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पशु चिकित्सक ने एक उल्लू को आईवीआरआई में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. विशेष बचे पक्षियों को दफन कर दिया गया. 2 दिन पूर्व शेरपुर कला में 60 मुर्गे मुर्गियों के मरने के बाद कलीनगर में चार उल्लूओ की संदिग्ध मौत होने से बर्ड फ्लू तेज हो गया. सोमवार शाम कस्बे के वार्ड नंबर चार में चार उल्लूओ के मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई.
घटना को लेकर क्षेत्र में लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सामाजिक वनकी के प्रभारी रेंजर मोहम्मद अयूब, वन दरोगा अजमेर सिंह, टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. माधोटांडा के पशु चिकित्सक नूर उल हुदा ने एक उल्लू के शव को कब्जे में लेकर आईवीआरआई में पोस्टमार्टम को भेजा है. कस्बे के लोग सात उल्लूओ के मरने की चर्चा कर रहे हैं. तीन उल्लू को कुत्ते द्वारा खींचने की बात कही जा रही है. इसके अलावा सामाजिक वनकी की टीम ने तीन मृतक उल्लू को खाजा नहर के किनारे दफन कर दिया. एक दिन पहले शेरपुर में 5 दर्जन मुर्गे मुर्गियों के अलावा एक बदख और दो कुत्ते की संदिग्ध मौत होने पर बर्ड फ्लू की बीमारी के पैर पसारने की चर्चा हो रही है. कलीनगर में चार उल्लूओ के मरने की सूचना मिली है. एक को पशु चिकित्सक ने आईवीआरआई बरेली में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. टीम मौके पर जाकर कर रही है रिपोर्ट आने के बाद मौत की जानकारी लग सकेगी .कलीनगर में पुलिस चौकी के नजदीक खड़े पीपल के पेड़ से पिछले 3 दिनों से उल्लू मर रहे हैं. इस पेड़ पर कई प्रजाति के पक्षी देखे जाते हैं .घटना को लेकर यहा के रहने वाले लोग काफी भयभीत हैं .
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा