पीलीभीत पूरनपुर।गुरुद्वारा से मत्था टेंक कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को कार ने टक्कर मार दी।हादसे में दंपत्ति की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मची हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ननदिया झुकना निवासी कश्मीर सिंह बुधवार को अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ सिंहपुर गुरुद्वारा में मत्था टेकने गया था।कुछ देर रुकने के बाद दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे।इसी दौरान पूरनपुर पीलीभीत आसाम हाईवे पर खमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद कार पुलिया की रेलिंग से जा टकराई।हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कश्मीर सिंह सड़क के किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरे जबकि उनकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई।लोगो ने वमुश्किल बाहर निकाला।मौका मिलते ही कार में सवार सभी लोग फरार हो गए।राहगीरों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी।जिनको उपचार के लिए पीलीभीत ले जाया जा रहा था।रास्ते में ही कश्मीर सिंह उनकी पत्नी जसवीर कौर की मौत हो गई।घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।बताया जाता है कि जिस कार से बाइक सवार को टक्कर मारी गई है,वह कार उत्तराखंड की है।जो उसमे सवार सभी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई कार पीछे की ओर घूम गई। इससे रास्ते से गुजर रहे रिक्शा बाल बाल बचा।इससे पर बैठी सवारियों के सामने घटना हुई।इस पर घबराए सभी यात्री सहम गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।एकाएक हुई घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मची हुई है। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत हो जाने से घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया जिला अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।