पूरनपुर/पीलीभीत। हाईवे पर घोड़े से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढैया कनपारा के रहने वाले संजय कुमार कुशवाहा पुत्र करनपाल कुशवाहा उम्र 27 वर्ष सोमवार की रात लगभग नौ बजे अपनी ससुराल बंडा थाना क्षेत्र के गांव से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक बलरामपुर चौकी क्षेत्र मोड पर पहुंचा तभी अचानक बाइक घोड़े से टकरा गई।हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस और परिवार को दी। पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए परिवार के लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में युवक को मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिनका रो रो कर वुराहाल है। मृतक दो भाई थे। छोटा भाई गुरदीप व मृतक का एक साल का बच्चा है।एकाएक हुई घटना को लेकर परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पीलीभीत:हाईवे पर घोड़े से टकराकर बाइक सवार की मौत।
