पीलीभीत: अस्तित्व खोता जा रहा बड़ा तालाब, लोगों ने सफाई करके उठाई सौंदर्यीकरण की मांग




पूरनपुर : जिलाधिकारी पुलकित खरे पीलीभीत को खूबसूरत बनाने में आगे बढ़ चढ़कर काम करते नजर आ रहे हैं लेकिन विकास खंड पुरनपुर के अधिकारी उनकी मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
विकासखंड पुरनपुर के शेरपुर कलां गांव के बीचो बीच पुराना तालाब जो जामा मस्जिद के पास है। तालाब धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा हैं। गंदगी की वजह से यहां पर रहने बाले व राहगीरो को भारी परेशानी होती है।बीच गांव में तालाब स्थित है उसके पास हैम्योपैथिक अस्पताल व प्राइमरी स्कूल भी है। तालाब में गंन्दगी का ढेर लगा हुआ है गांव के लोग उस तालाब में मरे जानवर भी डाल देते है जिससे दुर्गंध फैल जाती है।तालाब के चारों ओर जलकुंभी फैला हुआ है। पानी काला हो चुका है। जिले के सबसे प्रदूषित तालाबों में एक इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये अधिकारी गंभीर नही जबकि सफाई व सौंदर्यीकरण के लिये कई बार लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए शिकायत की तब ब्लाक पूरनपुर के अधिकारियों ने बिना सफाई और सौ़दर्यीकरण हो जाने की झूठी आख्या लगाकर शिकायत को निस्तारण कर दिया जबकि मौके पर आज भी तालाब की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है।
यह तालाब अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा हैं। तालाब सौंदर्यीकरण और साफ. सफाई के अभाव में अपना अस्तित्व खोने लगा हैं। वर्तमान में तालाब की हालत तो यह हैं कि तालाब का पानी इतना दूषित हैं कि पानी को छूने का मन नहीं होता है। चारों तरफ शैवाल और गंदगी से पटा हुआ हैं।
इस गंदगीयुक्त तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग कस्बा के नागरिकों ने की है।जबकि
तालाब की जमीन की नाप राजस्व विभाग के अधिकारी भी कर चुके है। तालाब की गांटा सख्या 395/0688,इस तालाब पर जिलाधिकारी की नजर आखिर कब जायेगी।

* राजेश कुमार*