पीलीभीत: भट्टा स्वामी ने श्रमिकों की मजदूरी के छह लाख हड़पे

पूरनपुर।ईंट भट्टे पर पथाई का काम करने के बावजूद मजदूरों की मजदूरी नहीं दी गई।इसके चलते उनको परिवार के भरण-पोषण की समस्या से गुजरना पड़ रहा है।मजदूरों ने बताया कि भट्ठा मालिक पर कुल छह लाख रुपये मजदूरी के हैं।पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पटिहन के मजदूरों ने क्षेत्र के ही एक ईंट भट्टे पर ईंट पथाई का कार्य किया था। महीनों तक सभी मजदूरों ने भट्टे पर काम किया।उसके बाद भट्ठा स्वामी ने अपने रिश्तेदारों की फसल भी कटवाई।जिसका कुल मजदूरी के छह लाख रुपये भट्टा स्वामी पर बने,श्रमिकों ने कई बार अपने रुपए मांगे तो भट्टा स्वामी टालमटोल कर रहा है।शनिवार को कई मजदूर ईट भट्टे पर अपनी मजदूरी लेने पहुंचे तो उसके साथ गाली-गलौज पर अभद्रता की गई।रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।मजदूरों का आरोप है कि भट्ठा स्वामी ने काम भी करा लिया और रुपए भी नहीं दिए।इसको लेकर उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।अगर शीघ्र ही रुपए नहीं मिले तो आगामी त्योहारों को मनाने में उनको काफी दिक्कतें होंगी।गांव के सिकंदर,जैनुल,शाहिद,इदरीश,मंजू सहित 21 मजदूरों ने संयुक्त रूप से थाना सेहरामऊ पुलिस को तहरीर देकर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।