पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर ; गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन तहसील प्रांगण में किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह ने की। संचालन मंडल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा ने किया।बैठक के बाद अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को किसानों ने ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया कि तहसील क्षेत्र में एक अक्टूबर से केंद्रों पर धान खरीद कराई जाए।केंद्रों पर दलालों और बिचौलियों से मुक्त रखा जाए।धान की सीमा 32 क्विंटल प्रति एकड़ की जाए।पूरनपुर चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए का भुगतान होना है।जिसको जल्दी भुगतान किया जाए। आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने व पालतू जानवर छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि जानवरों के मुंह पका,खुरपका लंपी स्केन की महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण कराए जाने की मांग की है।विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कटौती को बंद कराए जाने, जिला कृषि अधिकारी की लापरवाही से धान में रोग, गन्ने में रेडराड से भारी संख्या में क्षति हुई है।जिसकी जांच कर मुआवजा दिलाया जाए।बटाईदार किसानों का धान क्रय केंद्र पर तौल कराने के लिए पंजीकरण कराए जाने की मांग की है।किसानों की मांग है कि वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही से जंगली जानवर किसानों पर हमले कर रहे हैं। चारों तरफ तार फैसिंग कराए जाने की मांग की है।अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है।इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।किसानों के नलकूपों पर बिजली विभाग द्वारा जबरन लगाए जा रहे मीटर पर रोक लगाई जाए।किसानो का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा किसानों की समस्याओं को अनदेखा किया जाता है।जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह,मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा,डोरी लाल गुप्ता, रणजीत सिंह,गुरदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।