पूरनपुर । भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में झांकियों के साथ नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। नगर के पब्लिक इन्टर कालेज पूरनपुर में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के योगदान के बारे में बताया। जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने नगर में निकाली गई शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झाकियां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, आर. के. महाविद्यालय बरेली के प्राचार्य एम. पी. आर्या, उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक रजत सक्सेना, प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह, सूर्य प्रकाश गंगवार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री संजय पाण्डेय, अध्यक्ष अश्वनी गौतम, महामंत्री अधिवक्ता लालाराम, संयुक्त मंत्री संतोष पासवान, कोषाध्यक्ष किशन लाल गौतम, मनोज पासवान, महेश आजाद, धर्म प्रकाश बौद्ध, अधिवक्ता एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओम शर्मा, हरीराम गौतम, राधेश्याम सागर, महानन्द आर्य, सुंदर लाल प्रजापति, भाई लाल सहित हजारों संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पीलीभीत : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
