पीलीभीत: बिजली कटौती के विरोध पर भाकियू ने किया प्रदर्शन

पूरनपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है।इसके चलते किसान अपनी फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।इसके चलते उनको महंगा डीजल खरीद कर फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डिवीजन कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।वहीं बिजली की कटौती ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डिवीजन कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।जिसमें कहा गया है कि बिजली कटौती से किसान अपनी फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।सबलपुर फीडर से लगभग एक दर्जन गांव ऐसे हैं।जिनमें रात के समय ओवरलोड का बहाना बनाकर विद्युत सप्लाई के दो फेस कर दिए जाते हैं।जिससे किसानों के नलकूप नहीं चल पा रहे हैं।किसानों को महंगा डीजल खरीद कर अपनी फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है।इससे किसानों में भारी रोष देखा जा रहा है।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किसानों को तीन फेस विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने की मांग की है।जिससे पड़ रही भीषण गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिले।किसानों ने बताया कि अगर शीघ्र ही बिजली समस्या दुरुस्त नहीं कराई गई तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगा।प्रदर्शन करने वालों में भूपेंद्र सिंह,रेशम सिंह,रंजीत सिंह,अवतार सिंह,कुलवंत सिंह,अंग्रेज सिंह, प्रदीप सिंह,त्रिलोचन सिंह सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।