पीलीभीत :सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों को किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के पोर्टल पर लम्बित 06 प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला संचालन समिति एवं पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोशियो इकॉनौमिक प्रोफाइलिंग कार्यक्रम के क्रियान्यवन के सम्बन्ध में बैठक कलैक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार से सम्बन्धित मानकों की फीडिंग के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विन्दुओं के छोटे छोट कार्य अवशेष हैं उन्हें तत्काल आज पूर्ण कराते हुये फीडिंग कराना सुनिश्चित की जाये। सभी विद्यालयों में हैण्डपम्प टेस्टिंग की रिपोर्ट भी शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्वि योजना की समीक्षा के दौरान योजना से आच्छादित लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य योजना से आच्छादित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लाभार्थियों को प्राधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, बिल्डिंग एण्ड अन्दर कन्ट्रक्शन वर्कर्स (बीओसीडलू), एनएफएसए पोर्टबिलिटी बेनेफिट्स वन नेशन वन कार्ड (बीओसीडलू), जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जाना है। इसके लिए अधिशासी अधिकारी स्वनिधि से आच्छादित समस्त लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिसमें उक्त योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नही मिल पा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एलडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, पी0ओ0 डूडा, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।