पीलीभीत :बीडीओ पर अपात्र वनाने का आरोप,डीएम से शिकायत

पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलाई निवासी अगमबीर ने बताया कि वह पन्नी और तिरपाल डाल कर रह रहा है।उसको वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री आवास दिया गया था।जिसकी पहले किस्त चालीस हजार रुपए खाते में भेजी गई।इस पर उसने निर्माण करा लिया। आरोप है कि मौजूदा ग्राम प्रधान ने पहली किस्त में से बीस हजार रुपये देने की बात कही।इस पर पीड़ित ने रुपयों से निर्माण करा लेने की बात कही।इस पर प्रधान आग बबूला हो गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा।पीडित ने बताया कि ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को झूठा अपात्र होने की शिकायत कर दी। जिसकी जांच वीडिओ ने गांव पहुंचकर की तो वह आवास का पात्र निकला।लेकिन ग्राम प्रधान व अन्य असरदार लोगों के दबाव में आकर खंड विकास अधिकारी ने फर्जी आख्या लगाकर उसको अपात्र दर्शा कर पहली किस्त के रुपये वापस करा लिए।अधिकारियों से शिकायत करने पर धमकी दी।पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सवांददाता : रामनिवास कुशवाहा