पीलीभीत: ‘बेसिक शिक्षकों ने ऐसे मनाया धनतेरस त्यौहार ‘

पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत के कार्यालय मे शिक्षक अभिषेक की प्रेरणा से माँ सरस्वती की प्रतिमा लग गयी है। शिक्षक अभिषेक कुमार प्राथमिक विद्यालय लदपुरा ब्लॉक अमरिया जनपद पीलीभीत मे कार्यरत है। उनका और उनके साथियों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रतीक्षरत है। इसलिये शिक्षक अभिषेक के मन मे विचार आया कि अपने गृह जनपद सीतापुर मे जाने से पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा लगवाई जाये ताकि कर्मभूमि पीलीभीत का जीवन भर स्मरण रहे। इस सम्बन्ध में उनके साथियों ने भी सहमति व्यक्त की और सबके सहयोग से निजी खर्चे पर मूर्ति लगवाने की प्रतिज्ञा ली गयी। जिसमें प्रमुख सहयोग शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित, प्रदीप कटियार, नीरज चौधरी व दीपिका काम्बोज का रहा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत श्री चन्द्रकेश जी से अनुमति के उपरान्त निर्माण कार्य पूर्ण करके प्रतिमा को जयपुर,राजस्थान से लाकर स्थापित किया गया। अभिषेक कुमार की यह पहल सराहनीय व अनुकरणीय है।माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण 12 नवंबर को धनतेरस के पावन अवसर पर सदर विधायक पीलीभीत श्री संजय गंगवार के कर कमलों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रकेश सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।विधायक जी ने शिक्षक अभिषेक कुमार और उनके साथियों की खूब सराहना की। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रकेश जी ने सभी शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि आप हमारे बेसिक शिक्षा के रत्न है। आप सब निरंतर अपनी ज्ञान ज्योति से नौनिहालो का भविष्य उज्ज्वल बनाते रहे।सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वे सब पूर्ण मनोयोग से बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिये जीवनपर्यन्त समर्पित रहेंगे।