पीलीभीत :गौशालाओं में उपलब्ध कराई जाये बुनियादी सुविधाऐं-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गौवंश सरंक्षण एवं अनुश्रवण समिति एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद स्तरीय गौ सरंक्षण अनुश्रवण मूल्यांकन की बैठक की समीक्षा के दौरान जनपद में संचालित 40 गौशालाओं में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा के दौरान समस्त पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में पशुओं हेतु पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, भूसा, हरा चारा सहित समस्त सुविधाये सुनिश्चित की जाये। गौशालाओं का नियमित भ्रमण किया जाये और पशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख पशु चिकित्साधिकारी कराना सुनिश्चित करें। गौशालावार समीक्षा के दौरान जिन गौशलाओं में क्षमता से कम गौवंश पाये गये वहां पर्याप्त मा़त्रा में गौवंश रखे जाने हेतु सबंधित पशु चिकित्साधिकारी को कडे निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये और सहभागिता के लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी अमरिया द्वारा पांच स्थानों पर कलीनगर द्वारा 03, पूरनपुर द्वारा 05, सदर द्वारा 03, बीसलपुर 03, स्थानों पर नई अस्थाई गौशालाऐं खोलने हेतु दिये गये प्रस्तावो के सम्बन्ध में खण्डविकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मानाकों के अनुरूप अगले माह तक गौशालाओं के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाये, जिससे अधिक से अधिक निराश्रित गौंवश को आश्रय दिया जा सके। इसके साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी बीसलपुर, पूरनपुर व पीलीभीत को अन्य अस्थाई गौशालऐं खोलने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।