पीलीभीत: बंडा के किशोर का अपहरण कर सड़क किनारे फैंका

पीलीभीत पूरनपुर। अपहरणकर्ताओं से छूटकर एक किशोर रविवार की देर रात शेरपुर कला पहुंचा।किशोर ने परिचित व्यक्ति से फोन कर सूचना अपने परिजनों को दी।उसके बाद किशोर कोतवाली पहुंचा।कुछ ही देर बाद उसके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए।पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को अपहरण होने की घटना बताई।पुलिस ने इसे फर्जी अपहरण बताते हुए किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बंडा थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी खंजनपुर निवासी विनीत ने बताया कि वह रविवार की दोपहर अपने गांव शिवपुरी के पास खेतों की ओर गया था।इस दौरान एक मारुति वैन आई।वैन में सवार चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।वह उसे लेकर पीलीभीत की ओर जा रहे थे।पूरनपुर रोड पर रास्ते में गाड़ी रोककर किशोर को सड़क के किनारे उसको फेंक दिया।किशोर ने बताया कि जिस गाड़ी में उसे लाया गया था।उसमें दो और बच्चे वेहोशी की हालत में पड़े थे।किशोर ने मारपीट करने की भी बात कही।सड़क के किनारे फैंके जाने के बाद किसी तरह से किशोर शेरपुर कला पहुंचा।यहां उसने अपने परिचित के माध्यम से अपने परिजनों को सूचना दी।उसके बाद वह यहां से कोतवाली आया।कुछ ही देर बाद विनीत के परिजन भी कोतवाली पहुंचे।परिजनों ने बताया कि रविवार से ही विनीत लापता था।काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला। कोतवाल अशोक पाल ने बंडा थाना पुलिस से संपर्क साधा तो बंडा पुलिस ने भी किशोर दोपहर से गायब होने की वात कही।लेकिन उसके अपहरण का मामला नहीं है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि किशोर घर से खुद गायब हुआ था।उसने अपहरण की बात मनगढ़ंत बनाई है।किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।