पीलीभीत : बी0 डी0 ओ0 ने टीम गठित कर गांव पहुंचकर आवासों के पात्रों का चयन किया

पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुन्नापुर टांडा में आवासों की सर्वे करने गए पंचायत सचिव राहुल कनौजिया और बीडिओ द्वारा गठित टीम के साथ प्रधान पति ने गाली गलौज की थी।इस मामले की ऑडियो वायरल होने के बाद सचिव की ओर से घुंघचाई थाने में प्रधान पति डीपी वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सचिवो ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था।गुरुवार को पुलिस ने प्रधान पति का शांति भंग की आशंका में चालान किया था। इधर खंड विकास अधिकारी ने दस सदस्यीय टीम गठित कर टांडा गांव पहुंचे,जहां उन्होंने आवास के मुख्य पात्रों का चयन किया है।इसको लेकर पात्रों के घर पहुंच कर जानकारी जुटाई गई। इधर प्रधान पति की जमानत कराने कोई नहीं पहुंचा।इस पर एसडीएम ने प्रधान पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि गांव पहुंचकर पात्रों का चयन किया है।पात्रों से पूरी जानकारी जुटाई गई है। इधर उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया गुरुवार को प्रधान पति को शांति भंग की आशंका में लाया गया था।कोई जमानती उसका नहीं पहुंचा।इस पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।