पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने हेतु दिनांक 16 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान, गौशाला/पशुधन, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय’’ की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी व एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को घटते क्रम में पात्र लाभार्थियों की ग्राम वार सूची उपलब्ध कराई गई है और प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया है, इस सम्बन्ध में सुनिश्चित किया जाये कि अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों वाले ग्रामां में प्रारम्भ कैम्प आयोजन कर अधिक से अधिक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 7100 कार्ड बनने का लक्ष्य है, इसमें बीसलपुर 225, पूरनपुर 1200, अमरिया 380, बिलसण्डा एवं बरखेडा में 250-250, मरौरी में 236 कार्ड निर्गत किये जायेगें और नगरीय क्षेत्र में अलग से कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त खण्ड विकास अधिकारी दैनिक लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेगें। सभी विकासखण्डो में बीएलई के नोडल अधिकारियों का पूर्ण दायित्व होगा कि कैम्प में समय से टीम पहुंचकर कार्य प्रारम्भ करें। अभियान के अन्तर्गत आशा बहु, ग्राम सचिव का सम्बन्धित के ग्राम के पात्र परिवारों के कार्ड बनाने हेतु ग्राम में आयोजित कैम्प पर लाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ड बनाये जायेगें और उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गौशालाओं, पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालयों के सम्बन्ध में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ब्लाकों में अस्थाई 09 गौशालाओं को 02 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। पूर्ण होने के उपरान्त 02 अक्टूबर को मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उद्घाटन का कार्य किया जायेगा, साथ ही साथ पंचायत भवन के निर्माण कार्यों को तेजी के साथ कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों में अवशेष कार्यों को पूर्ण करते हुये शत प्रतिशत स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने का कार्य पूर्ण किया जाये। सामूहिक विवाह के सम्बन्ध समस्त खण्ड विकास अधिकारी आगामी सप्ताह में लाभार्थियों का चयन कर जनपद स्तर पर बडे कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्विनी कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, आयुष्मान मित्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा