पीलीभीत : दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीपकों को जलाकर पूरनपुर ब्लॉक के अमरैया कलां में स्थित लाल बाबा आश्रम को अयोध्या की तरह सजाया गया। गांव में इक्कीस सौ दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई।तहसील केन्द्र पूरनपुर से करीब छः किलोमीटर दूरी पर गांव अमरैया कलां में प्रसिद्ध व प्राचीन लाल बाबा आश्रम स्थित है। पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के बावजूद अभी भी लोगों में देवी देवताओं के प्रति अगाध श्रद्धा कायम है। करीब तीन सौ ग्यारह वर्ष पुराने सन्त रामदास ऊर्फ लाल बाबा मन्दिर से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। इसलिए दूर दराज से लोग अपनी मन्नत मांगने के लिए संत लाल बाबा मन्दिर दर्शन के लिए आते हैं। यहां पूरनपुर क्षेत्र के अतिरिक्त जिले के सभी ब्लाकों, शाहजहांपुर, जिले से सटे राज्य उत्तराखंड के खटीमा, रूद्रपुर एवं पंजाब के अमृतसर चंडीगढ़ आदि स्थानों से भक्तगण दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि जो श्रृद्धालु मन्दिर की परिक्रमा करता है और सीताराम राधेश्याम का सच्चे मन जाप करता है। उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। आस्था से ही भक्ति और भक्ति से ही शक्ति प्रकट होती है। आस्था को लेकर ग्रामीणों ने दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दीपावली मौके पर इक्कीस सौ मिट्टी के दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। इक्कीस सौ दीपक जलाने के लिए आश्रम संचालक रविन्द्र कुमार नन्द, संचालन टोली के रामू आचार्य, दिनेश सक्सेना, गंगाराम राजपूत मिस्त्री भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के हनुमान गढ़ी से अखण्ड ज्योति लेकर आए। दीपावली के अवसर पर रामू आचार्य के द्वारा श्री श्री 1008 श्री लालबाबा, जयश्रीराम, जयश्रीसीताराम, ओम, शुभ दीपावली एवं स्वास्तिक आदि विभिन्न प्रकार की मनमोहक रंगोलियां बनाई गई। रंगोलियों को दीपक रखकर सुसज्जित किया गया। माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश का पूजन करने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया। यह दीपोत्सव कार्यक्रम जिला का सबसे बड़ा आयोजन था जहां एक साथ 2100 दीपक जलाए गए। 2100 दीपकों को प्रज्ज्वलित होने से मन्दिर दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। मन्दिर पर बनी मनमोहक रंगोलियां प्रकाश से झिलमिला रही थी। झिलमिल झिलमिल रोशनी लोगों को आकर्षित करती नजर आ रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो दूसरी अयोध्या में ही दीपकों की इतनी विशाल शक्तिपुंज रोशनी से चमक रही है। दीपोत्सव कार्यक्रम में नगर, सुखदासपुर, खाता, खमरिया पट्टी, कलीनगर नवदिया धनेश, सहित कई गांवों के लोगों एकत्रित हुए। इतने बड़े कार्यक्रम आयोजन के सूत्रधार आरएसएस प्रचारक रविन्द्र कुमार नन्द रहे। कार्यक्रम में एक-दूसरों ने दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी। इधर मन्दिर संचालक एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजक रविन्द्र कुमार नन्द ने सभी आगुंतकों को दीपावली की शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया। आयोजन में पुजारी कन्हईदास, जिला पंचायत सदस्य राजेश कठरिया, जिला उपाध्यक्ष रुमसिंह यादव, सुनील चौहान, हर्ष प्रधान, फूलचंद राठौर, सभासद कलीनगर अरविंद राठौर, राजीव राठौर, अनिल राजपूत स्वयंसेवक, दयाराम राजपूत, रामनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।