पीलीभीत :महिला कल्याण विभाग पीलीभीत द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

पीलीभीत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकास खण्ड बीसलपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ती 4.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं एवं समुह(UPSRLM) की महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में निम्न प्रकार से जानकारी दी गई । जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया जैसे उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को उ0प्र0 सरकार द्वारा 4000 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे रहे हैं एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 2500 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं साथ ही योजना की पुर्ण प्रकिया बताई गई एवं ग्रामीण स्तर पर हो रहे बाल विवाह की सूचना 1098 पर चाइल्ड लाइन को देने के लिए निवेदन किया ग्रामीण महिलाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जिला समन्वयक हिमांशी राज द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के सन्दर्भ में विस्तार से बताया एवं महिलाओं को सशक्त होने के लिये प्रेरित किया साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना हेतू आवेदन करने की पुर्ण प्रकिया बताई एवं बताया कि समुह की महिलाओं को बैठक में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए जिससे ग्रामीण योजनाओं के बारे में जाने और आवेदन करें जिससे कन्या सुमंगला योजना द्वारा अधिक लोगों को लाभ दिया जा सके । आउटरीच कर्यकर्ता मृदला मिश्रा द्वारा सभी हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं जरूरत पड़ते पर उपयोग में लाने की प्रकिया समझाई। संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर ने महिलाओं को घरेलू हिंसा विधवा पेंशन इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक हिमांशी राज, संरक्षण अधिकारी रमन दीप कौर, मृदला मिश्रा एव UPSRM से ब्लॉक मिशन मैनेजर बीसलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।