पीलीभीत /पूरनपुर : एक जुलाई से देश भर में अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण बोर्ड के नियमों के तहत नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।जिसमे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकों व सभी कर्मचारी स्टाफ को प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पादों को इस पाबंदी के दायरे में रखा गया है। इसमें गुब्बारों,झाडू,कैंडी, आइसक्रीम में लगने वाली प्लास्टिक थर्माकोल से बनी प्लास्टिक मिठाई के डिब्बों में शामिल है।इस मौके पर अरुण विश्वकर्मा,राजीव सिंह,योगेश कुमार, दीपक द्विवेदी,राकेश कुमार सहित कई मौजूद रहे।