पीलीभीत: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद में भव्य कार्यक्रम के साथ जागरुकता अभियान का शुभारंभ।

पीलीभीत: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के पावन अवसर पर आज जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत गांधी प्रेक्षा गृह और ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में भव्य समारोह के साथ ज़िला निर्वाचनअधिकारी श्री पुलकित खरे ने मतदान जागरुकता हेतु वाल पेंटिंग का अभियान शुरू किया गया। 23फरवरी 2022को होने वाले मतदान में स्कूली छात्र/ छात्राओं ने गीत/संगीत/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने पर विशेष ध्यान आकर्षित किया।स्विप कार्यक्रम केब्रांड एंबेसडर व महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सम्मनित श्री कमल शर्मा ने भी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। नए मतदाताओं को वोटर आईडी वितरित कर ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थिति छात्र/ छात्राओं/शिक्षकों/नागरिकों आदि को मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई। स्विप प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊप्रवि रमपुरा नगरिया बीसलपुर से संजना, उ प्र वि संतोषपुरा से सपना मरौरी, उप्रवि भिंडारा अमरिया सेआस्था मौर्य, उ प्र वि जहानाबाद सेआशना, उ प्र वि नौगवा संतोष से रुपांशी, प्र वि पिपरिया अगरु से, लोकेन्द्रआदि कोप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला गन्ना अधिकारी, ज़िला कृषि अधिकारी, ज़िला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, ज़िला सेवायोजन अधिकारी, आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।