पीलीभीत: रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पीलीभीत रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल एवं इनरव्हील क्लब पूरनपुर रॉयल तथा मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पूरनपुर में संयुक्त रूप से अभिनंदन नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन करा जिसमें लगभग 80 महिलाओं का जो कि विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित थी उनका सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पूरनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल 3110 के आगामी मंडल अध्यक्ष महोदय रोटेरियन पवन अग्रवाल जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरनपुर विधायक माननीय बाबूराम पासवान जी तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन किशोर कटरु तथा इनरव्हील मंडल 311 की उपाध्यक्ष रेनू अग्रवाल जी ममता तनेजा जी अनुराधा सिंगल जी उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि महोदय ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद एक स्वागत नृत्य छोटी सी बच्ची वैदेही द्वारा किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने तिलक के कार्यों की जानकारी प्रदान की मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ने रोटरी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा नारी सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा आने वाला समय महिलाओं का है समाज को महिलाओं को सम्मान देना चाहिए उनको पूरा समानता का अधिकार देना चाहिए नारी शिक्षा पर भी उन्होंने जोर दिया माननीय विधायक बाबूराम पासवान जी ने रोटरी द्वारा लगातार किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की सराहना की एवं आई हुई समस्त नारी शक्तियों का सम्मान किया पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु जी ने शिक्षा पर महिलाओं के अधिकार की बात की
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों डॉक्टर अध्यापक हेल्थ वर्कर सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई महिलाओं पुलिसकर्मियों आदि महिलाओं का सम्मान किया गया इसमें डॉक्टर प्रिया पांडे डॉ किरण अग्रवाल डॉ मोनिका सिंह नारी शक्ति क्लब की मिनटी जी सविता खंडेलवाल अर्चना सिंगल दीपा गुप्ता सुगंध अग्रवाल कोतवाली पूरनपुर की महिला यस आई सलोनी त्यागी समेत कई महिलाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर ब अध्यक्ष श्याम खंडेलवाल सचिन अग्रवाल आकाश खंडेलवाल पारस गुप्ता ऋषि खन्ना सोनू सीना देवेंद्र सिन्हा मनदीप कपूर डॉक्टर सुधाकर पांडे स्मिता खंडेलवाल संगीता खंडेलवाल मीनू अग्रवाल कविता प्रीति अग्रवाल रितिका मौसमी समेत कई लोग उपस्थित रहे
संस्थापक अध्यक्ष ने अंत में मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल एवं एमडी मनराज जी का विशेष आभार व्यक्त करा
कार्यक्रम का संचालन सुगंध अग्रवाल एवं दीपा गुप्ता तथा कौशलेंद्र भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया।