पीलीभीत: ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई पर दिया जाए ध्यान- नोडल अधिकारी

पीलीभीत: जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं संचारी रोग नियंत्रण स्वच्छता अभियान पेयजल आदि की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही कार्रवाई के संबंध में माननीय प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजना विभाग उत्तर प्रदेश शासन सुरेश चंद्र द्वारा विकासखंड बरखेड़ा के ग्राम गाजीपुर कुंडा, बर्रामऊ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान गोपाल दास व आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहू से कोराना के संबंध में किए गए सर्वे की जानकारी प्राप्त की गई. आशा द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वे के दौरान 4 लोगों को हल्की खांसी व जुकाम की शिकायत पाई. जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा भेजकर कोरोना की जांच कराई गई . सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गांव में जहां जलभराव की स्थिति हो वहां पर लावी को नष्ट करने हेतु दवाइयों का छिड़काव कराया जाए . नोडल अधिकारी द्वारा नगर पंचायत बरखेड़ा में संचारी रोग नियंत्रण के तहत कराए गए फागिंग- सैनिटाइजिंग व साफ सफाई का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री निवास मिश्रा ,परियोजना निदेशक अनिल कुमार, एसडीएम बीसलपुर खंड विकास अधिकारी बरखेड़ा आदि मौजूद रहे.