पीलीभीत :मेड़ जोतने से मना करने पर हत्या का प्रयास

पूरनपुर

खेत की मेड जोतने से मना करने पर पड़ोसियों ने सिर में फावड़ा मारकर ग्रामीण की हत्या का प्रयास किया बमुश्किल उन्होंने जान बचाई | मामले की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है घूंघचिहाई चौकी क्षेत्र के गांव सिमरा निवासी सत्यपाल ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर की शाम चार बजे खेत पर गेहूं की फसल में खाद डाल रहा था तभी पड़ोसी किसान रामलखन यादव अपने पुत्र विकास, विवेक और अभिषेक को लेकर वहां पहुंच गया और उसकी मेड़ जोतने लगा ग्रामीण ने मेड़ जोतने से मना करने पर चारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर जमकर लात घूसों से पीटा |आरोप है कि जान से मारने के लिए ट्रैक्टर पर रखा फावड़ा आरोपितों ने उठाकर उसके सिर पर प्रहार किया बचाव करने पर फावड़ा दाहिने हाथ पर लगा जिससे हाथ कट गया आरोप है कि राम लखन प्रधान का चुनाव लड़ा था वह राम लखन पक्ष में नहीं रहा जिससे वह रंजिश मानता हैं |