पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित विकास/निर्माण कार्यों व विभिन्न लाभपरक संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा बैठकों के परिणाम स्वरूप प्रगति की जा रही है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा के उपरान्त विगत माहों में जारी की प्रदेश स्तर रैंक में इस वार जनपद को जनवरी माह में 11वीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि इससे पूर्व माह दिसम्बर में 17वीं रैंक प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रदेश स्तरीय रैंक में नियमित सुधार किया जा रहा है। सितम्बर माह में जनपद को 20वीं रैंक व अक्टूबर माह में 19वीं रैंक प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा जहां आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत विभिन्न कैम्पों का आयोजन कर गोल्डन कार्ड जारी कराये गये, वही स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, स्वानिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं में नियमित प्रगति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों/कर करेत्तर, पोषण मिशन, विकास कार्यों की विभागवार नियमित समीक्षा बैठक कर योजनाओं की प्रगति करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं तथा समस्त अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है तथा नियमित निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत