पूरनपुर : जनपद के तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनियां खास जन कल्याण सुरक्षा संघ के कार्यालय पर पूर्व की भांति जन कल्याण सुरक्षा संघ (JKSS) के पदाधिकारियों की बैठक महीने के प्रथम रविवार को संपन्न हुई जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों से कहा गया कि आप जन-जन को संगठन के उद्देश्यों व उसके कार्यो के बारे में विस्तार से बतायें और ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन के सदस्य बनायें राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने चर्चा करते हुए बताया कि जेकेएसएस समाज के दबे कुचले बेसहारा असहाय शोषित वंचित गरीव कमजोर व अन्य उपेक्षित वर्ग के अथवा सम्पूर्ण भारत के सभी जाति सभी धर्मों के लोगो की हर सम्भव मदद करने के लिए बनाया गया है कार्यक्रम में कृष्ण पाल मिश्रा को जिला महासचिव पीलीभीत विपिन शर्मा को तहसील अध्यक्ष कलीनगर, शिवम शर्मा को युवा जिलाध्यक्ष पीलीभीत, राजाराम पासवान को जिला कार्यकारिणी सदस्य पीलीभीत, राजेश कुमार मौर्य को जिला कार्यकारिणी सदस्य पीलीभीत, लाली राठौर तहसील उपाध्यक्ष महिला सभा पूरनपुर, महेश कश्यप को ग्राम उपाध्यक्ष जमुनियां रामनिवास ग्राम सचिव जमुनियां के पद पर नियुक्त किये जाने की घोषणा की है उनको लेटर आई कार्ड दिए देकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जन कल्याण सुरक्षा संघ के जिला संरक्षक रामसहनेही वर्मा महेन्द्रपाल छोटेलाल मिस्त्री मोहनलाल राजपूत सतीश भारती मदन मुरारी पासवान विपिन शर्मा ओमप्रकाश राजपूत रामनिवास मोहम्मद असलम महेश सहित अन्य पदाधिकारी मैंजूद रहे।
पीलीभीत ; जेकेएसएस मासिक बैठक में कई को जिम्मेदारी सौंपी,सम्पूर्ण भारत मे संगठन का विस्तार करें कार्यकर्ता।
