पीलीभीत : आज सुबह बिलसंडा ब्लॉक की आशा कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा पहुंचकर शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।
आशाओं का कहना है कि उन सभी को प्रोत्साहन राशि समय से नही दी जाती है और G. S. Y. का भी भुगतान नहीं दिया जाता है और जब दिया भी जाता है तो छह छह माह बाद दिया जाता है और 750 रुपए महीने जो उन्हें मिलता है वो भी समय से नही दिया जाता है उनका कहना है कि इस महंगाई में अगर सरकार हमारे साथ ऐसा करेगी तो हम लोग कार्यबहिष्कार करेंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को वोट नहीं करेंगे ।
धरना स्थल पर ब्रजरानी शर्मा , पुष्पा , पूजा , सपना , कमला एवं बिलसंडा सी एच सी की सभी आशा कार्यकत्री मौजूद रहीं ।